तलाक के बाद फिर से बसाया घर, दूसरी शादी कर खुश हैं ये एक्ट्रेसेस

Jan 30, 2023Suneet Singh

Source: Shefali Shah Insta

Source: Masaba Gupta Insta

मसाबा गुप्ता 27 जनवरी को मसाबा ने सत्यदीप मिश्रा से शादी रचाई। इससे पहले मसाबा ने मधु मंटेना से शादी की थी लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया था।

Source: Renuka Shahane Insta

रेणुका शहाणे रेणुका शहाणे ने विजय केंकरे से तलाक के बाद आशुतोष राणा से शादी रचाई थी।

Source: Archana Puran Singh Insta

अर्चना पूरन सिंह अर्चना पूरन सिंह ने भी पहले पति से तलाक के बाद परमीत सेठी संग दूसरी शादी की थी।

Source: Sony Liv

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के दो बेटे हैं। अर्चना के पति परमीत चर्चित फिल्म अभिनेता और निर्माता हैं।

Source: Archana Puran Singh Insta

Source: Neelam Kothari Insta

नीलम कोठारी नीलम ने ऋषि सेठिया से तलाक के बाद समीर सोनी संग घर बसाया है।

Source: Shefali Shah Insta

शेफाली शाहविपुल शाह शेफाली के दूसरे पति हैं। उनकी पहली शादी एक्टर हर्ष छाया से हुई थी।

Source: Kirron Kher Insta

किरण खेर किरण खेर ने गौतम बेरी से डिवोर्स के बाद अनुपम खेर संग ब्याह रचाया था।

अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

Source: Shefali Shah Insta