Source:@masabagupta/Insta
Jan 27, 2023 Rituraj
Source:@masabagupta/Insta
नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता शुक्रवार को अपने बॉयफ्रेंड एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं।
Source:@masabagupta/Insta
उन्होंने शादी की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें मां-बेटी की जोड़ी को लाइम ग्रीन कलर में पेयर करते देखा गया।
Source:@masabagupta/Insta
शादी में मसाबा के पिता विवियन भी पहुंचे। इस तस्वीर में मसाबा अपने पिता के साथ पोज देती दिख रही हैं।
Source:@masabagupta/Insta
सत्यदीप एक अभिनेता हैं और मसाबा की पहली वेब सीरीज मसाबा मसाबा के पहले सीजन में दिखाई दिए थे।
Source:@masabagupta/Insta
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरे शांति से भरे समंदर से मैंने आज सुबह शादी कर ली. हमारी आने वाली ढेरों जिंदगियों में प्यार, शांति, स्थिरता के नाम...... और मुझे कैप्शन लिखने देने के लिए शुक्रिया। ये जबरदस्त होने वाला है।
Source:@masabagupta/Insta
आउटफिट की बात करें तो मसाबा पिंक आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें