Jan 13, 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी फेमस फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता और उनके पति सत्यदीप मिश्रा इस समय अपनी पेरेंटहुड जर्नी को एन्जॉय कर रहे हैं।
Source: @masabagupta/Insta
इस कपल ने बीते साल 11 अक्टूबर को अपनी बेटी का स्वागत किया था। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को दी थी।
Source: @masabagupta/Insta
अब मसाबा ने बेटी के जन्म के तीन महीने बाद बता दिया है कि उन्होंने अपनी नन्ही परी का क्या नाम रखा है। सिर्फ इतना ही उन्होंने उस नाम का मतलब भी बताया है।
Source: @masabagupta/Insta
मसाबा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उनकी बेटी के नन्हें हाथ और उनके हाथ की झलक दिखाई दी, जिसमें उन्होंने कड़ा पहना हुआ था।
Source: @masabagupta/Insta
उस पर नन्ही परी का नाम Matara (मातारा) लिखा हुआ था। इसके साथ ही फैशन डिजाइनर ने कैप्शन में लिखा कि मातारा के साथ तीन महीने। यह नाम 9 हिंदू देवियों की दिव्य ऊर्जा का प्रतीक है।
Source: @masabagupta/Insta
इसके आगे उन्होंने लिखा कि जो उनकी शक्ति और ज्ञान को दर्शाता है। साथ ही हमारी आंखों का तारा भी है।
Source: @masabagupta/Insta
मसाबा के इस पोस्ट पर शिल्पा शेट्टी, अथिया शेट्टि समेत कई स्टार्स ने प्यार लुटाते हुए कमेंट किया है।
Source: @masabagupta/Insta
बता दें कि मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने ने 27 जनवरी, 2023 को शादी की थी। शादी के एक साल बाद उन्होंने अप्रैल, 2024 में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।
Source: @masabagupta/Insta
ऐश्वर्या राय को टक्कर देने वाली ये एक्ट्रेस बॉलीवुड छोड़ बनी बौद्ध भिक्षु, इन फिल्मों में आई थीं नजर