May 14, 2024

फिल्मों में नहीं आते तो आज डॉक्टर होते ये एक्टर्स

Vivek Yadav

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जो आज अगर एक्टर नहीं होते तो डॉक्टर होते। इन सितारों ने डॉक्टर बनने के क्षेत्र में अपना करियर बनाया था लेकिन बाद में फिल्मों में एंट्री मार ली। आइए डालते हैं एक नजर:

Source: @Sai Pallavi/FB

मानुषी छिल्लर

आज बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस बन चुकी मानुषी छिल्लर ने MBBS किया है। साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया।

Source: @Manushi Chhillar/FB

साई पल्लवी

साउथ सिनेमा की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक साई पल्लवी ने भी MBBS की पढ़ाई की है।

Source: @Sai Pallavi/FB

विनीत कुमार सिंह

अपनी दमदार अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाले बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार सिंह के पास आयुर्वेद डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की डिग्री है।

Source: @Vineet Kumar Singh/FB

अदिति गोवित्रिकर

बॉलीवुड के साथ ही अदिति गोवित्रिकर छोटे परदे की भी मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने एमबीबीएस के बाद गायनोलॉजिस्ट में मास्टर ऑफ सर्जरी किया है।

Source: @aditigovitrikar/Insta

आकांक्षा सिंह

आकांक्षा सिंह ने सिनेमा में फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया से कदम रखा था। एक्ट्रेस ने फिजियोथैरेपी की पढ़ाई की है।

Source: @aakankshasingh30/Insta

मियांग चेंग

टीवी के साथ ही मियांग चेंग बॉलीवुड की कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं। उनके पास डेन्टल सर्जरी की डिग्री है।

Source: @meiyangchang/Insta

आशीष गोखले

MBBS की पढ़ाई पूरी करने के बाद आशीष गोखले ने प्रैक्टिस भी की लेकिन करियर उन्होंने एक्टिंग में बनाया।

Source: @dr_ashishgokhale/Insta

लग्जरी कारों की शौकीन हैं मानुषी छिल्लर, फ्लॉप फिल्मों के बाद भी करती हैं करोड़ों में कमाई