May 21, 2024
ये हैं छाया कदम, जिन्होंने 'लापता लेडीज' में मंजू माई का किरदार निभाया है।
Source: Chhaya Kadam/Insta
छाया कदम ने इस साल कान्स में डेब्यू किया है।
Source: other
वह इंटरनेशनल रेड कार्पेट पर अपनी इंडियन सभ्यता को बढ़ावा देती नजर आईं।
Source: other
छाया कदम ने सिल्क साड़ी और नाक में मराठी नथ पहनी है।
Source: other
खास बात ये है कि जो साड़ी और नथ छाया ने पहनी है वो उनकी दिवंगत मां की है।
Source: other
कान्स में छाया ने अपनी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एक लाइट' के प्रीमियर के लिए गई हैं।
Source: other
इसके अलावा छाया 'लापता लेडीज' में अपने दमदार किरदार को लेकर भी चर्चा में हैं।
Source: other
Panchayat Season 3: जब प्रधान और प्रधान पति जवान थे