Feb 19, 2024
बिहार की रहने वाली सोशल मीडिया स्टार मनीषा रानी इन दिनों डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं। मनीषा को उनके फैंस की तरफ से भरपूर सपोर्ट मिल रहा है।
Source: manisharani002/instagram
'बिग बॉस ओटीटी 2' में घर के अंदर सबका एंटरटेन करने वाली मनीषा अक्सर मुस्कुराती नजर आती हैं। लेकिन हाल ही में हमेशा मुस्कुराती नजर आने वाली मनीषा ने फैमिली स्पेशल एपिसोड में अपना दर्द बयां किया है।
Source: manisharani002/instagram
झलक दिखला जा' के हालिया एपिसोड में मनीषा अपने पिता के साथ फूट-फूटकर रोती नजर आई थीं। इस दौरान उन्होंने अपने माता-पिता के अलग होने के बारे में बात की।
Source: manisharani002/instagram
मनीषा ने बताया कि लोग सोचते हैं कि उनकी मां नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है। उसकी मां जिंदा हैं और वो नानी के घर पर रहती है। उन्होंने बताया कि उनके पेरेंट्स किसी पर्सनल इश्यू के चलते अलग हो गए थे।
Source: manisharani002/instagram
मनीषा ने एक इंटरव्यू में भी खुलासा किया था कि जब वह 8 साल की थीं तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे और उनके चार भाई-बहनों का पालन-पोषण उनके पिता ने अकेले किया था।
Source: manisharani002/instagram
वहीं, जब मनीषा के पापा स्टेज पर आते हैं तो दोनों बाप-बेटी रोने लगते हैं। मनीषा के पिता का कहते हैं कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है।
Source: manisharani002/instagram
मनीषा ने शो में यह भी बताया कि वह अपनी मां से छुप-छुपकर मिलती हैं मगर उनके पिता ही उनकी जिंदगी हैं। वे एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।
Source: manisharani002/instagram
मनीषा ने बताया कि उनकी बड़ी बहन मां की जिम्मेदारी निभाती हैं और परिवार की देखभाल करती हैं। बहन की बदौलत ही वो ये सक्सेस देख पाई हैं। उनकी बड़ी बहन ने अपने सपनों को कुर्बान कर मनीषा को घर से बाहर जाने का मौका दिया।
Source: manisharani002/instagram
इतनी पढ़ी-लिखी हैं नताशा दलाल, जानें कहां से करती हैं कमाई?