अपने पति को खो चुकी हैं ये TV एक्ट्रेसेस, एक के शौहर ने कर लिया था सुसाइड

Feb 15, 2023Suneet Kumar Singh

Source: Shanthipriya Insta

Source: Ketaki Dave Insta

कई टीवी एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो विधवा हो चुकी हैं। पति की मौत का दर्द झेलने के बाद भी ये एक्ट्रेसेस टूटी नहीं और खूब नाम कमाया।

Source: Ketaki Dave Insta

Ketaki Dave:केतकी दवे ने साल 2022 में अपने पति रसिक दवे को खो दिया था। रसिक जाने-माने अभिनेता था।

Source: Mayuri Deshmukh fb

Mayuri Deshmukh:एक्ट्रेस मयूरी देशमुख के पति आशुतोष भाकरे ने साल 2020 में सुसाइड कर लिया था। दोनों की शादी साल 2016 में हुई थी।

Source: Mandira Bedi Insta

Mandira Bedi:मंदिरा बेदी ने राज कौशल से शादी की थी। साल 2021 में राज कौशल का निधन हो गया था।

Source: IMDb

Krutika Desai:कृतिका देसाई ने अपने पति इम्तियाज खान को साल 2020 में खो दिया था। पति के निधन के बाद भी कृतिका पूरे लगन से अपने काम में लगी रहीं।

Source: Shanthipriya Insta

Shanthipriya:कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स में में काम कर चुकीं एक्ट्रेस शांति प्रिया की शादी एक्टर सिद्धार्थ के साथ हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही सिद्धार्थ का निधन हो गया था।

Source: Shanthipriya Insta

पति के निधन के बाद शांतिप्रिया ने अकेले परिवार की सारी जिम्मेदारी संभाली।