Apr 15, 2024
एक्ट्रेस, मॉडल, फैशन डिजाइनर और टीवी प्रस्तोता मंदिरा बेदी आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। 15 अप्रैल 1972 को कोलकाता में जन्मी मंदिरा बेदी ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक के टीवी शो 'शांति' में लीड रोल निभाकर की थी।
Source: Mandira Bedi/Facebook
इस शो से मंदिरा बेदी घर-घर में शांति के नाम से ही जानी जाने लगी थीं। इसके बाद उन्होंने औरत, घर जमाई, दुश्मन, साराभाई vs साराभाई और क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे सीरियल्स में भी काम किया।
Source: Mandira Bedi/Facebook
मंदिरा बेदी ने शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में भी काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख की वन साइडेड लवर का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।
Source: Mandira Bedi/Facebook
इसके बाद उन्हें 'शादी का लड्डू', 'नाम गुम जाएगा', 'मीराबाई नॉट आउट', 'ओ तेरी', 'वोदका डायरीज', 'द ताशकंद फाइल्स' और 'साहो' जैसी फिल्मों में भी देखा गया था।
Source: Mandira Bedi/Facebook
टीवी सीरियल और फिल्मों के अलावा उन्होंने अपना हाथ वेब सीरीज में भी आजमाया है। उन्हें 'स्मोक', 'थिंकिस्तान', 'रोमिल एंड जुगल', 'कुबूल है 2.0' और 'सिक्स' जैसे सीरीज में देखा गया था।
Source: Mandira Bedi/Facebook
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंदिरा देश की पहली महिला स्पोर्ट्स एंकर रह चुकी हैं। उन्होंने 2003 और 2007 में ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2004 और 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी और सोनी मैक्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग को होस्ट किया था।
Source: Mandira Bedi/Facebook
एक्टिंग हो या होस्टिंग, मंदिरा दोनों ही रोल में फिट बैठती हैं। मंदिरा बेदी ने आईपीएल सीजन 3 को कवर किया था, इस दौरान उनका फैशन स्टाइल और साड़ी लुक भी काफी पॉपुलर हुआ था।
Source: Mandira Bedi/Facebook
2013 में उन्होंने अपना खुद का साड़ी स्टोर भी लॉन्च किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि वह मशहूर फैशन डिजाइनर भी हैं। वह खुद साड़ी डिजाइन करती हैं, जो कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर मिलती हैं। इसके अलावा गार्मिन इंडिया ने मंदिरा बेदी को फिटनेस कोच और ब्रैंड एंबेसडर भी बनाया है।
Source: Mandira Bedi/Facebook
‘तलाक करवाओगी?’, भोजपुरी एक्ट्रेस को पवन सिंह के क्लोज देख भड़के फैंस