दूरदर्शन से शुरू किया करियर, देश की पहली महिला स्पोर्ट्स एंकर रही हैं मंदिरा बेदी

एक्ट्रेस, मॉडल, फैशन डिजाइनर और टीवी प्रस्तोता मंदिरा बेदी आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। 15 अप्रैल 1972 को कोलकाता में जन्मी मंदिरा बेदी ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक के टीवी शो 'शांति' में लीड रोल निभाकर की थी।

इस शो से मंदिरा बेदी घर-घर में शांति के नाम से ही जानी जाने लगी थीं। इसके बाद उन्होंने औरत, घर जमाई, दुश्मन, साराभाई vs साराभाई और क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे सीरियल्स में भी काम किया।

मंदिरा बेदी ने शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में भी काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख की वन साइडेड लवर का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।

इसके बाद उन्हें 'शादी का लड्डू', 'नाम गुम जाएगा', 'मीराबाई नॉट आउट', 'ओ तेरी', 'वोदका डायरीज', 'द ताशकंद फाइल्स' और 'साहो' जैसी फिल्मों में भी देखा गया था।

टीवी सीरियल और फिल्मों के अलावा उन्होंने अपना हाथ वेब सीरीज में भी आजमाया है। उन्हें 'स्मोक', 'थिंकिस्तान', 'रोमिल एंड जुगल', 'कुबूल है 2.0' और 'सिक्स' जैसे सीरीज में देखा गया था।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंदिरा देश की पहली महिला स्पोर्ट्स एंकर रह चुकी हैं। उन्होंने 2003 और 2007 में ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2004 और 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी और सोनी मैक्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग को होस्ट किया था।

एक्टिंग हो या होस्टिंग, मंदिरा दोनों ही रोल में फिट बैठती हैं। मंदिरा बेदी ने आईपीएल सीजन 3 को कवर किया था, इस दौरान उनका फैशन स्टाइल और साड़ी लुक भी काफी पॉपुलर हुआ था।

2013 में उन्होंने अपना खुद का साड़ी स्टोर भी लॉन्च किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि वह मशहूर फैशन डिजाइनर भी हैं। वह खुद साड़ी डिजाइन करती हैं, जो कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर मिलती हैं। इसके अलावा गार्मिन इंडिया ने मंदिरा बेदी को फिटनेस कोच और ब्रैंड एंबेसडर भी बनाया है।