रेड मिनी स्कर्ट में मानालिसा ने लगाया ग्लैमर का तड़का, देखें तस्वीरें

Source:@aslimonalisa/Insta

सोशल मीडिया सेंसेशन

मोनालिसा एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाल मचाते दिख रही हैं। 

Source:@aslimonalisa/Insta

ग्लैमर का तड़का

उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर ग्लैमर का तड़का लगाया है। 

Source:@aslimonalisa/Insta

रेड मिनी स्कर्ट 

इन तस्वीरों में मोनालिसा रेड कलर की मिनी स्कर्ट पहने नज़र आ रही हैं।

Source:@aslimonalisa/Insta

इयरिंग्स

इस मिनी स्कर्ट लुक को मोनालिसा ने बड़े बड़े इयरिंग्स, आंखों में काजल और सिंपल मेकअप के साथ कंप्लीट किया है।

Source:@aslimonalisa/Insta

कैप्शन

खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। मोनालिसा की ये तस्वीरें हैदराबाद के किसी इवेंट की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा क्या शानदार रात रही। इवेंट, हैदराबाद। 

Source:@aslimonalisa/Insta

वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ रियलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी में धमाल मचा रही हैं।

Source:@aslimonalisa/Insta