Jan 08, 2024

सलमान से जॉन तक, मालदीव्स-लक्षद्वीप विवाद पर साथ आए सेलेब्स

Vivek Yadav

मालदीव्स का बयकॉट

पीएम मोदी का लक्षद्वीप दौरा मालदीव के मंत्रियों को रास नहीं आया। वहां के मंत्रियों ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इसी के बाद से भारत में मालदीव का लगातार बायकॉट हो रहा है।

Source: (Pm Modi/Twitter)

बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन

बॉलीवुड के कई सितारे भी अब मालदीव्स का बायकॉट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में लक्षद्वीप टूरिज्म को बढ़ावा दे रहे हैं।

Source: (Pm Modi Twitter)

अक्षय कुमार

अक्षय ने अपने ट्वीट में लिखा है- मालदीव के प्रमुख सार्वजनिक हस्तियों द्वारा भारतीयों पर घृणित और नस्लवादी टिप्पणियां की गईं। आश्चर्य है कि वे ऐसा उस देश में कर रहे हैं जो उन्हें सबसे अधिक संख्या में पर्यटक भेजता है। आइए हम भारतीय द्वीपों की सैर करने का निर्णय लें और अपने स्वयं के पर्यटन का समर्थन करें।

Source: (Akshay Kumar/FB)

सलमान खान

सलमान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, लक्षद्वीप के सुंदर, स्वच्छ और आश्चर्यजनक समुद्र तट पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को देखना बहुत अच्छा है, और सबसे अच्छी बात यह है कि ये हमारे भारत में हैं।

Source: (Salman Khan/FB)

जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम ने भारतीय समुद्र तटों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि हैं- अद्भुत भारतीय हॉस्पिटैलिटी', 'अतिथि देवो भव' के विचार और विशाल समुद्री जीवन की खोज के साथ। लक्षद्वीप जाने लायक जगह है।

Source: (John Abraham/FB)

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि, भारत को सुंदर समुद्र तटों और प्राचीन द्वीपों का आशीर्वाद प्राप्त है। हमारे 'अतिथि देवो भव' दर्शन के साथ, हमारे पास खोजने के लिए बहुत कुछ है, बहुत सारी यादें बनने की प्रतीक्षा कर रही हैं।

Source: (Sachin Tendulkar/FB)

कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीट किया है कि, लक्ष्यद्वीप में 98 फीसदी मुस्लिम जनसंख्या है। मालदीव का यह जाना-माना चेहरा उन्हें बदबूदार और नीचा कहता है। वे नस्लवादी और अज्ञानी है। मिस्टर जाहिद, लक्ष्यद्वीप की कुल जनसंख्या 60 हजार है, जिसका मतलब है कि वे अनछुए हैं और उनकी प्राकृतिक संपदा को पूरी तरह जाना-समझा नहीं गया है। आपको घटिया सोच और नस्लवादी होने पर शर्म आनी चाहिए।

Source: (kangana ranaut/FB)

Golden Globe Awards: क्रिस्टोफर नोलन बेस्ट डायरेक्टर, ओपेनहाइमर को मिले इतने अवॉर्ड