Jun 02, 2024

एक्ट्रेस बनी मलाला यूसुफजई, इस वेब सीरीज से किया डेब्यू

Archana Keshri

तालिबानी महिलाओं के अधिकारों के लिए हमेशा आवाज उठाने वाली नोबेल प्राइज विजेता मलाला यूसुफजई अक्सर चर्चा में रहती हैं। लड़कियों की शिक्षा के लिए हमेशा आवाज उठाने वाली मलाला अब जल्द ही एक्टिंग करती नजर आने वाली हैं।

Source: malala/instagram

दरअसल, मलाला यूसुफजई ब्रिटिश शो ‘वी आर लेडी पार्ट्स’ के दूसरे सीजन में एक कैमियो के साथ एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रही हैं। इस शो से उनका पहला लुक भी रिवील हो चुका है।

Source: malala/instagram

मलाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी पहली तस्वीर शेयर की है, जो अब तेजी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में पाकिस्तानी एक्टिविस्ट मलाला को काउबॉय हैट पहने और घोड़े पर सवार देखा जा सकता है।

Source: parisatag/instagram

इस सीरीज के एपिसोड ‘मलाला मेड मी डू इट’ में मलाला के साथ अंजना वासन, साराह कामीला इम्पे, जूलियट मोटामेड, लूसी शॉर्टहाउस और फेथ ओमोल भी दिखाई देंगी।

Source: parisatag/instagram

उनके रोल की बात करें तो ये एक ड्रीम सीक्वेंस के जैसा होगा, जो एक गाने के रूप में दिखाया जाएगा। यह गाना पूरी तरह से मलाला के स्ट्रगल पर बनाया गया है। इस गाने में कुछ इमेजिनरी सीन्स दिखाए जाएंगे, जिससे मलाला घोड़े पर सवार होकर आती हुई नजर आएंगी।

Source: malala/instagram

सीरीज को लेकर मलाला ने एक इंटरव्यू में बताया, "मैं सोच रही थी, ‘यह कैसा दिखेगा? क्या मेरे डायलॉग हैं? मुझे इसे कितनी बार करना होगा? इसमें कितना समय लगेगा'?"

Source: malala/instagram

मलाला ने आगे कहा, "जब मैंने शूटिंग के दिन सेट देखा, तो यह मेरी कल्पना से भी परे था और मजेदार बात यह थी कि मेरे पास लाइनें नहीं थीं, इसलिए इससे चीजें बहुत आसान हो गईं।"

Source: malala/instagram

वेब सीरीज के डायरेक्टर ने बताया कि मलाला को एक लेटर के जरिए शो में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। बता दें,‘वी आर लेडी पार्ट्स’ का दूसरा सीजन 30 मई को प्रीमियर हुआ था।

Source: malala/instagram

कौन हैं रिद्धिमा पंडित? शुभमन गिल से पहले ऋतिक के भाई संग जुड़ा था नाम