Sep 04, 2023Vivek Yadav

Source: Social Media

तलाक पर मलाइका ने मांगे थे 10 करोड़, अरबाज ने दिये 15 करोड़!

Source:@malaikaaroraofficial/Insta

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि दोनों के फैंस के लिए भी शॉकिंग था।

Source:@malaikaaroraofficial/Insta

मलाइका और अरबाज ने साल 1998 में शादी की थी और 19 वर्ष बाद दोनों का 2017 में तलाक हो गया।

19 साल बाद हुए अलग

Source:@malaikaaroraofficial/Insta

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से एलिमनी के तौर पर 10 करोड़ की डिमांड की थी।

मलाइका ने मांगा था 10 करोड़

Source:@arbaazkhanofficial/Insta

बताया गया कि अरबाज खान ने 10 करोड़ के बजाय मलाइका को 15 करोड़ रुपये दिए थे।

अरबाज खान ने दिए थे 15 करोड़

Source:@malaikaaroraofficial/Insta

मलाइका और अरबाज का एक बेटा भी है जिनका नाम अरहान खान है। बेटे के लिए दोनों तलाक के बाद भी कई मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं।

दोनों का एक बेटा भी है

Source:@malaikaaroraofficial/Insta

बता दें कि मलाइका अरोड़ा काफी लंबे समय से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।

मलाइका और अर्जुन का अफेयर