अर्जुन कपूर संग शादी की बात को मलाइका अरोड़ा ने बताया ‘काल्पनिक’, ये हैं फ्यूचर प्लान 

Dec 06, 2022

Priya Sinha

मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने रियलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं।

Source: malaikaaroraofficial/insta

इस शो के जरिए मलाइका अपने जीवन से जुड़ी कई बातों का खुलासा करती नजर आ रही हैं।

Source: malaikaaroraofficial/insta

मलाइका ने यहां ना सिर्फ अपनी पर्सनल लाइफ बल्कि फ्यूचर प्लान्स के बारे में भी खुलकर बात की हैं।

Source: malaikaaroraofficial/insta

अर्जुन कपूर संग दोबारा शादी के सवाल पर मलाइका ने जवाब दिया कि ये सब काफी काल्पनिक बातें हैं।

Source: malaikaaroraofficial/insta

मलाइका कहती हैं कि ‘मैं और अर्जुन भी शादी के बारे में बात करते हैं, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मैं एक रिलेशनशिप में ज्यादा बेहतर इंसान हूं'।

Source: malaikaaroraofficial/insta

मलाइका की मानें तो उन्होंने अभी तक जो भी फैसले लिए हैं, वो इसलिए लिए क्योंकि वो खुश रहना चाहती थी और आज जो इंसान उनकी जिंदगी में है, वो उन्हें खुश रखता है बस इतना ही जरूरी है।

Source: malaikaaroraofficial/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

छत्रपति शिवाजी महाराज के लुक में दिखें AKSHAY KUMAR और हो गएं ट्रोल