May 14, 2024
पिछले रविवार को मदर्स डे था और इस मौके पर तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी मां को अलग-अलग अंदाज में विश किया। वहीं, मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान ने उन्हें इस अंदाज में विश किया कि सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए।
Source: iamarhaankhan/instagram
मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान के साथ दोस्तों जैसा बॉन्ड शेयर करती हैं। पिछले महीने जब एक्ट्रेस ने अपने बेटे के टॉक शो 'डंब बिरयानी' में शिरकत की थी तो दोनों के बीच बॉन्डिंग साफ नजर आ रही थी।
Source: iamarhaankhan/instagram
वहीं अब मदर्स डे के दिन इन दोनों के बीच हुई व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, मदर्स डे के मौके पर अरहान खान ने मां के साथ अपनी एक बातचीत को सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
Source: iamarhaankhan/instagram
अरहान ने व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था जिसमें वह अपनी मां को हैप्पी मदर्स डे लिखकर उन्हें शुभकामनाएं देते नजर आए।
Source: iamarhaankhan/instagram
इसके बाद मलाइका ने थैंक्यू कहा और पूछा कि वह उनके लिए क्या गिफ्ट लाए हैं। इस सवाल पर अरहान ने उन्हें मजेदार जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "मैंने आपके कपड़े बेच दिए हैं।" इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट इमोजी के साथ 'लव यू' भी लिखा।
Source: malaikaaroraofficial/instagram
बेटे की इस बात पर मलाइका शॉक हो गईं और फिर लाफिंग इमोजी के साथ उन्होंने लिखा, "उन पैसों का इस्तेमाल करके मेरे लिए कुछ खरीद कर लाओ।"
Source: malaikaaroraofficial/instagram
जवाब में अरहान ने लिखा, मैं आपके बेचे हुए कपड़ों के पैसों से आपके लिए गिफ्ट खरीदूंगा।" फिर अरहान ने लाफिंग इमोजी के साथ लिखा, "महान दिमाग एक जैसा ही सोचते हैं।" इस चैट के जरिए मां-बेटे का मजाकिया अंदाज देखने को मिल रहा है।
Source: iamarhaankhan/instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका अरोड़ा को बीते दिनों ‘झलक दिखला जा 11’ को जज करते हुए देखा गया था। वहीं, अरहान खान अपने पॉडकास्ट शो 'डंब बिरयानी' के जरिए सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
Source: malaikaaroraofficial/instagram
अपनी पत्नी को चीट कर चुके हैं ये स्टार एक्टर, सिर्फ इसलिए लौटकर आई थीं वापस