Jul 18, 2025

बेटे के साथ छुट्टियां मना रहीं मलाइका अरोड़ा, देखें तस्वीरें

गुंजन शर्मा

फिटनेस फ्रीक मलाइका बीच-बीच में छुट्टियां मनाने जाती हैं।

इस वक्त वो इटली में छुट्टियां मना रही हैं।

मलाइका वहां अपने बेटे के साथ गई हैं।

वो इटली से अलग-अलग तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं।

अपनी डाइटिंग भूल मलाइका हर तरह के खाने को एन्जॉय कर रही हैं।

अलग-अलग फूड आइटम की तस्वीरें ये ही बताती हैं।

मलाइका स्वीट्स भी एन्जॉय कर रही हैं।

मलाइका ने कुछ दोस्तों के साथ भी तस्वीर शेयर की है।

मलाइका 51 साल की हो चुकी हैं।

मगर फिटनेस के मामले में वो अच्छे-अच्छों को मात देती हैं।

सनी देओल ने घटाया वजन, नई तस्वीर देख फैंस हुए हैरान