May 01, 2025

न्यूमेरोलॉजिस्ट से अपनी लव लाइफ के बारे में सुन मलाइका अरोड़ा ने दिया ऐसा रिएक्शन

Rajshree Verma

पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं मलाइका

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

न्यूमेरोलॉजिस्ट ने की लव लाइफ को लेकर बात

अब हाल ही में एक न्यूमेरोलॉजिस्ट ने एक्ट्रेस की लव लाइफ को लेकर बात की है। इस पर मलाइका ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

एक कार्यक्रम में गेस्ट थीं मलाइका

दरअसल, न्यूमेरोलॉजिस्ट अरविंद सूद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मलाइका गेस्ट बनी थीं।

मलाइका ने पूछा ये सवाल

इस दौरान मलाइका अरोड़ा ने अरविंद से पूछा कि 2025 में मेरी लव लाइफ कैसी होगी?

न्यूमेरोलॉजिस्ट ने दिया जवाब

इसके जवाब में अरविंद ने कहा कि अगर आप मुझसे पूछें, तो 2025 में आपकी लव लाइफ 10 में से 10 होगी।

मलाइका ने किया रिएक्ट

यह सुनकर मलाइका रिएक्ट करती हैं और कहती हैं, "चलो , बहुत बढ़िया।” इसके बाद मलाइका ने कहा, “मैं बहुत ही प्रैक्टिकल इंसान व्यक्ति हूं।

कभी अकेले नहीं गईं मलाइका

इसलिए जब भी मैं इनमें से किसी भी चीज के लिए गई हूं, जैसे टैरो, मैं हमेशा किसी के साथ गई हूं, लेकिन आज यहां आकर मुझे ऐसा लगा कि यह कोई संकेत था।

‘सौ साल पुराने’ सरकारी बंगले में शिफ्ट हुईं कंगना रनौत, देखें तस्वीर