Feb 13, 2024

इस शहर के लोकल फूड्स की दीवानी हैं मलाइका अरोड़ा

Vivek Yadav

मलाइका अरोड़ा को मोस्ट फिटनेस फ्रिक सेलेब माना जाता है।

Source: @malaikaaroraofficial/Insta

एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर लाइमलाइट में छाई रहती हैं।

50 साल की मलाइका अरोड़ा 26-28 साल से कम नहीं लगती हैं। एक्ट्रेस का फैशन सेंस भी कमाल का है वो हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं।

एक्ट्रेस ने योग के जरिए अपनी बॉडी को इतना फिट रखा है। वहीं, एक शहर के लोकल फूड्स को मलाइका अरोड़ा खूब पसंद करती हैं।

वैसे तो मलाइका अरोड़ा को घर का बना सादा भोजन पसंद है लेकिन यहां के लोकल फूड्स को देख वो खुद को रोक नहीं पाती।

दरअसल, मलाइका अरोड़ा को कोलकाता के लोकल फूड्स बेहद पसंद हैं।

वो जब भी वहां जाती हैं तो सरसों के साथ मछली की करी और आलू पोस्तो जरूर खाती हैं।

मलाइका अरोड़ा के रेगुलर डाइट की बात करें तो एक्ट्रेस नाश्ते में फल, पोहा और सूखे मेवे खाती हैं। वहीं, लंच में रोटी, सब्जी, चावल और रात का भोजन अदाकारा 7 बजे से पहले कर लेती हैं।

दो बार नाम बदल चुकी हैं रश्मि देसाई, इस कला में हैं माहिर