माही विज ने बेटी तारा के लिए लिखा इमोशनल नोट

Aug 03, 2025, 07:42 PM
Photo Credit : ( Jay Bhanushali/FB )

6 साल की हुई माही की बेटी तारा

टीवी एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली की बेटी तारा 6 साल की हो गई हैं और इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के लिए एक इमोशनल नोट लिखा।

Photo Credit : ( mahhi vij/Insta )

शेयर किया इमोशनल नोट

माही ने लिखा, "मेरी प्यारी तारा, आज तुम 6 साल की हो गई हो और मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि समय कितनी जल्दी बीत गया।"

Photo Credit : ( Jay Bhanushali/FB )

जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई

उन्होंने आगे लिखा कि ऐसा लग रहा है जैसे कल ही मैंने तुम्हें पहली बार अपनी बांहों में लिया था। इतनी नन्ही, इतनी प्यारी और इतनी आशाओं से भरी। उसी पल से मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई।

Photo Credit : ( Mahhi Vij/Insta )

हर कमरे को रोशन कर देती हो

माही ने आगे लिखा कि तुम सबसे अंधेरे दिनों में मेरी धूप हो, हर तूफान के बाद मेरा इंद्रधनुष। तुम्हारी मुस्कान हर कमरे को रोशन कर देती है, जहां तुम जाती हो तुम्हारी हंसी मेरे कानों के लिए सबसे मधुर संगीत है।

Photo Credit : ( Mahhi Vij/Insta )

बेटी पर लुटाया माही ने प्यार

तुम्हें आज एक स्मार्ट, दयालु, मजेदार और खूबसूरत लड़की के रूप में बड़े होते देखना मेरे दिल में पहले से कहीं ज्यादा गर्व और प्यार भर देता है। हर दिन, तुम मुझे कुछ नया सिखाती हो।

Photo Credit : ( Jay Bhanushali/FB )

छोटी-छोटी चीजों में खुशी ढूंढनी

दुनिया को मासूम आंखों से कैसे देखना है, छोटी-छोटी चीजों में भी खुशी कैसे ढूंढनी है और बिना शर्त प्यार कैसे करना है। मुझे उम्मीद है कि तुम यह जान पाओगी कि तुम्हें कितना प्यार मिलता है।

Photo Credit : ( mahhi vij/Insta )

लास्ट में लिखी ये बात

सिर्फ मैं नहीं, बल्कि हर कोई जिसके जीवन को तुम अपनी गर्मजोशी और अपने बड़े दिल से छूती हो। आज जब तुम मोमबत्तियां बुझा रही हो, तो मेरी दुआ है कि तुम अपने सपनों का पीछा उसी उत्साह के साथ करो जैसे अभी करती हो।

Photo Credit : ( mahhi vij/Insta )

हमेशा मेरी प्यारी ही रहोगी

तुम जिज्ञासु, साहसी और दयालु बनी रहो। चाहे तुम कितनी भी बड़ी हो जाओ या कितनी भी दूर चली जाओ, तुम हमेशा मेरी प्यारी ही रहोगी।

Photo Credit : ( mahhi vij/Insta )