बच्चों के मसीहा हैं महेश बाबू, कमाई का बड़ा हिस्सा कर देते हैं दान 

Aug 09, 2023Vivek Yadav

Source:@urstrulymahesh/Insta

Source:@urstrulymahesh/Insta

साउथ सिनेमा के मेगास्टार महेश बाबू आज 48 साल के हो गये हैं। अभिनेता होने के साथ ही महेश बाबू सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय हैं। अभिनेता हजारों बच्चों की हार्ट सर्जरी करवा चुके हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में:

Source:@urstrulymahesh/Insta

महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को चेन्नई में साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर शिवा राम कृष्णा घट्टामनेनी के घर हुआ।

Source:@urstrulymahesh/Insta

चार साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाले महेश बाबू न सिर्फ रिल्स बल्कि रियल लाइफ के भी हीरो हैं।

Source:@urstrulymahesh/Insta

अभिनेता सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय हैं। महेश बाबू सालाना होने वाली अपनी कमाई का 30 फीसदी हिस्सा दान कर देते हैं।

Source:@urstrulymahesh/Insta

महेश बाबू का हील-ए-चाइल्ड नाम का एनजीओ है। इसके अलावा अभिनेता ने 2 गांव को गोद ले रखा है।

Source:@urstrulymahesh/Insta

इतना ही नहीं महेश बाबू छोटे बच्चों के मसीहा भी हैं। अभिनेता हजार से भी ज्यादा बच्चों की हार्ट सर्जरी करवा चुके हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें