May 01, 2024

Maharashtra day 2024: बेहद खूबसूरत हैं मराठी सिनेमा की ये 8 एक्ट्रेसेस

Vivek Yadav

हर साल 1 मई को महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं उन मराठी एक्ट्रेसेस के बारे में जो दमदार एक्टिंग के साथ ही अपनी खूबसूरती से भी खूब लाइमलाइट में बनी रहती हैं।

सोनाली कुलकर्णी

सोनाली कुलकर्णी मराठी फिल्म इंडस्ट्री की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाली सोनाली ने मराठी सिनेमा में साल 2006 में फिल्म 'गौरी' से कदम रखा था।

Source: @sonalee18588/Insta

साई ताम्हणकर

मराठी सिनेमा में अपनी दमदार अदाकारी से लोगों के दिलों में राज करने वाली साई ताम्हणकर ने साल 2008 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।

Source: @saietamhankar/Insta

नेहा पेंडसे

नेहा पेंडसे न सिर्फ मराठी बल्कि टीवी, बॉलीवुड और साउथ की भी फिल्मों में एक्टिव हैं। एक्ट्रेस ने साल 2009 में फिल्म Agnidivya से मराठी सिनेमा में कदम रखा था।

Source: @nehhapendse/Insta

पूजा सावंत

मराठी एक्ट्रेस पूजा सावंत अपनी दमदार अदाकारी के साथ खूबसूरती के लिए भी काफी मशहूर हैं। एक्ट्रेस ने कई ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्मों में काम किया है।

Source: @iampoojasawant/Insta

प्रिया बापट

प्रिया बापट मराठी टेलीविजन की दुनिया में काफी मशहूर हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं जहां आए दिन अपने फैशन सेंस से दर्शकों का दिल जीतती रहती हैं।

Source: @priyabapat/Insta

मृणाल ठाकुर

साउथ सिनेमा की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक मृणाल ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्म से ही की थी। शुरुआत में उन्होंने कई मराठी फिल्मों में काम किया था।

Source: @mrunalthakur/Insta

श्रुति मराठे

मराठी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक श्रुति मराठे भी हैं। एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती से भी खूब लाइमलाइट चुराती रहती हैं।

Source: @shrumarathe/Insta

तेजस्विनी पंडित

तेजस्विनी पंडित मराठी सिनेमा से लेकर थियेटर तक में काफी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस हाल ही में आदिपुरुष में नजर आईं थी।

Source: @tejaswini_pandit/Insta

कितनी पढ़ी-लिखी हैं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा