Jan 18, 2024

OTT की इस 'महारानी' को लोग देने लगे थे सर्जरी की सलाह

Vivek Yadav

महारानी 3 का टीजर रिलीज हो गया है जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी दमदार किरदार में नजर आ रही हैं।

Source: SonyLIV

साल 2021 में आई वेब सीरीज महारानी का ये तीसरा सीजन है जिसमें हुमा कुरैसी के साथ अमित सियाल और विनीत कुमार संग कई और कलाकार हैं।

Source: SonyLIV

ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव एप पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, अब तक इसका रिलीज डेट सामने नहीं आया है।

Source: SonyLIV

बता दें कि, एक समय था जब हुमा कुरैशी को लोग सर्जरी करवाने की सलाह देने लगे थे।

Source: (@iamhumaq/Insta)

हुमा कुरैशी कुछ समय पहले दिए अपने एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वो बॉडी शेमिंग की शिकार हो चुकी हैं।

Source: (@iamhumaq/Insta)

फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद हुमा कुरैशी वजन को लेकरल बुरे दौर से गुजर चुकी हैं। एक्ट्रेस को कई बार वजन कम करने के लिए कहा गया था।

Source: (@iamhumaq/Insta)

इतना ही नहीं उन्हें कॉस्मेटिक और लिपोसक्शन सर्जरी भी करवाने की सलाह दी गई थी।

Source: (@iamhumaq/Insta)

एस्ट्रेस को कई बार ऐसा लगता कि क्या सच में उन्हें खुद को बदलने की जरूरत है और कोशिश भी की। लेकिन, यह आवाज उनके मन से नहीं आई।

Source: (@iamhumaq/Insta)

मराठी में जलवा दिखाएंगी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, कभी पवन सिंह संग जुड़ा था नाम