Feb 02, 2025

पत्नी संग महाकुंभ पहुंचे दिलीप जोशी, 'जेठालाल' ने की लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मुलाकात

Rajshree Verma

प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है, जो इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में भी बना हुआ है। आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी वहां जाकर संगम में स्नान कर रहे हैं।

Source: @maakasamdilipjoshi/Insta

अभी तक अनुपम खेर, रेमो डिसूजा, सपना चौधरी समेत कई नामी हस्तियां महाकुंभ पहुंचीं और वहां से अपने फोटो-वीडियो शेयर किए।

Source: @laxminarayan_tripathi/Insta

अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर दिलीप जोशी भी अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ पहुंचे हैं।

Source: @maakasamdilipjoshi/Insta

इस दौरान उन्होंने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से भी मुलाकात की है।

Source: @laxminarayan_tripathi/Insta

इसकी एक तस्वीर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें 'जेठालाल' अपनी पत्नी के साथ वहां बैठे दिखाई दे रहे हैं।

Source: @laxminarayan_tripathi/Insta

इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि आस्था, परंपरा और एकजुटता- दिलीप जोशी और उनकी पत्नी ने प्रयागराज में महाकुंभ 2024 में लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मुलाकात की।

Source: @maakasamdilipjoshi/Insta

'जेठालाल' के फैंस उनकी इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं और खूब इस पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं।

Source: @maakasamdilipjoshi/Insta

जुनैद के बाद इब्राहिम अली खान संग जमेगी खुशी की जोड़ी, ‘नादानियां’ का पहला पोस्टर जारी