Mar 21, 2025

सालों बाद साथ दिखे दुर्योधन और अर्जुन, लोगों को पसंद आया 'महाभारत' टीम का रीयूनियन

Rajshree Verma

साल 2013 में आया टीवी शो 'महाभारत' लोगों को काफी पसंद आया था। इसमें शहीर शेख ने अर्जुन का किरदार निभाया था।

Source: @shaheernsheikh/Insta

वहीं, सौरभ राज जैन 'कृष्णा' और अर्पित रंका 'दुर्योधन' के रोल में नजर आए थे।

Source: @shaheernsheikh/Insta

एक बार फिर लोग 'अर्जुन' और 'दुर्योधन' को साथ में देख खुश हो गए हैं। हालांकि, सौरभ राज जैन इसमें नजर नहीं आए।

Source: @shaheernsheikh/Insta

अब सालों बाद इस शो की कास्ट का रीयूनियन हुआ है, जिसकी तस्वीरें स्टार्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Source: @shaheernsheikh/Insta

इसके अलावा 'कर्ण' का किरदार निभाने वाले अहम भी इस रीयूनियन का हिस्सा बने।

Source: @shaheernsheikh/Insta

दरअसल, 'महाभारत' टीम हाल ही में तिरुपति मंदिर गई और उन्होंने वहां से इस ट्रिप की फोटो फैंस के साथ भी शेयर की।

Source: @shaheernsheikh/Insta

लोगों को यह रीयूनियन काफी पसंद आ रहा है और वह जमकर इस पर कमेंट करते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं।

Source: @shaheernsheikh/Insta

खाना खाने के साथ बनाने के भी शौकीन हैं ये बी टाउन स्टार्स