Mar 21, 2025
साल 2013 में आया टीवी शो 'महाभारत' लोगों को काफी पसंद आया था। इसमें शहीर शेख ने अर्जुन का किरदार निभाया था।
Source: @shaheernsheikh/Insta
वहीं, सौरभ राज जैन 'कृष्णा' और अर्पित रंका 'दुर्योधन' के रोल में नजर आए थे।
Source: @shaheernsheikh/Insta
एक बार फिर लोग 'अर्जुन' और 'दुर्योधन' को साथ में देख खुश हो गए हैं। हालांकि, सौरभ राज जैन इसमें नजर नहीं आए।
Source: @shaheernsheikh/Insta
अब सालों बाद इस शो की कास्ट का रीयूनियन हुआ है, जिसकी तस्वीरें स्टार्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
Source: @shaheernsheikh/Insta
इसके अलावा 'कर्ण' का किरदार निभाने वाले अहम भी इस रीयूनियन का हिस्सा बने।
Source: @shaheernsheikh/Insta
दरअसल, 'महाभारत' टीम हाल ही में तिरुपति मंदिर गई और उन्होंने वहां से इस ट्रिप की फोटो फैंस के साथ भी शेयर की।
Source: @shaheernsheikh/Insta
लोगों को यह रीयूनियन काफी पसंद आ रहा है और वह जमकर इस पर कमेंट करते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं।
Source: @shaheernsheikh/Insta
खाना खाने के साथ बनाने के भी शौकीन हैं ये बी टाउन स्टार्स