Jan 24, 2025

क्या हीरोइन बनेगी महाकुंभ की माला गर्ल? ऑफर हुई फिल्म

गुंजन शर्मा

वो रातों रात इंटरनेट पर वायरल हो गई, उसके तमाम वीडियो और फोटो भी सामने आए।

Source: monalisa/insta

लड़की का नाम मोनालीसा बताया जा रहा है और उसका मेकओवर भी किया गया है।

Source: monalisa/insta

इसके बाद अब खबर आ रही है कि वो जल्द ही फिल्म में हीरोइन बन सकती है।

Source: monalisa/insta

फिल्मकार सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में बतौर लीड एक्ट्रेस उन्हें लेने का विचार किया है।

Source: monalisa/insta

बताया जा रहा है कि मोनालीसा और उसका परिवार इसके लिए राजी भी हो गया है।

Source: Monalisa/insta

बताया जा रहा है कि फिल्म में मोनाीसा रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी का रोल निभा सकती हैं।

Source: monalisa/Insta

मगर इससे पहले मोनालीसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी।

Source: Monalisa/Insta

Oscar 2025: क्या Adrien Brody का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ पाएगा ये एक्टर?