Feb 26, 2024

माधुरी दीक्षित ने रिक्रिएट किया 'हम आपके हैं कौन' लुक, निशा बन फिर लूटी लाइमलाइट

राहुल यादव

माधुरी दीक्षित बी-टाउन की ए लिस्टर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वो आज भले ही फिल्मों से दूर हैं मगर अपनी खूबसूरती की वजह से आज भी सुर्खियों में रहती हैं।

Source: jansatta

फैंस अपनी चहेती माधुरी दीक्षित की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। 56 साल की उम्र में भी वो अपनी खूबसूरती और लुक्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं।

Source: jansatta

ऐसे में अब 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस का फिल्म 'हम आपके हैं कौन' की निशा के लुक को रिक्रिएट किया है। इसमें वो सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में थीं।

Source: jansatta

30 साल बाद माधुरी ने अपनी इस पॉपुलर फिल्म के लुक को रीक्रिएट किया है, जो कि सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उन्होंने 'दीदी तेरा देवर दीवाना' गाने की पर्पल साड़ी पहनी है।

Source: jansatta

फोटोज में देखा सकता है कि माधुरी ने पर्पल कलर की सिल्क साड़ी पहनी है। इसके पल्ले पर जरी और सीक्वंस वर्क किया गया है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग चूड़ियां और गोल्डन मांग टीका के साथ झुमका कैरी किया है।

Source: jansatta

माधुरी दीक्षित 'दीदी तेरा देवर दीवाना' गाने की निशा के जैसे ही दिख रही हैं। फैंस के बीच उनका ये लुक खूब वायरल हो रहा है। लोग उन्हें निशा के लुक में देख एक बार फिर से एक्साइटेड हो गए हैं।

Source: jansatta

माधुरी के लुक को देखकर एक ने लिखा, 'हमेशा ही क्वीन हो। बहुत ही प्यारा दिल है आपका।' दूसरे ने लिखा, 'क्या हम आपके हैं कौन 2 बन रही है?'

Source: jansatta

बहरहाल, अगर माधुरी दीक्षित के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'कलंक' में देखा गया था। इसमें उनका सपोर्टिंग रोल था।

Source: Madhuridixit/Insta

प्रकाश झा की टॉप 10 फिल्में, जिन्होंने दिखाया समाज को आईना