Jan 13, 2024

लोहड़ी पर दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो ट्राई करें इन एक्ट्रेसेस का पंजाबी लुक

एंटरटेनमेंट डेस्‍क

अगर आप लोहड़ी पर रॉयल लुक चाहती हैं तो हिमांशी खुराना का ये लुक बेस्ट है।

Source: iamhimanshikhurana@insta

अगर आप पटाका कुड़ी लुक चाहती हैं तो हिना का ये लुक आप कैरी कर सकती हैं।

Source: realhinakhan@insta

जो लड़कियां टिपिकल पंजाबी लुक चाहती हैं वो पवित्रा पुनिया की तरह शॉर्ट कुर्ता और पटियाला सलवार पहन सकती हैं।

Source: pavitrapunia_@insta

पवित्रा पुनिया का ये लुक काफी कॉमन है, लेकिन पंजाबी कुड़ी दिखने के लिए बेस्ट है।

Source: pavitrapunia_@insta

लोहड़ी का फंक्शन रात को होता है तो माहिरा शर्मा की तरह आप भी ब्लैक सलवार सूट पहन सकती हैं।

Source: mahirasharma@insta

शरारा भी लोहड़ी के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। सिंपल और खूबसूरत।

Source: Lokhandeankita@insta

ये हैं OTT की दुनिया की बोल्ड एक्ट्रेस