Jan 17, 2025
हर कोई उनकी सेहत को लेकर परेशान था, मगर अब डॉक्टर्स ने कहा है कि चिंता वाली कोई बात नहीं है।
Source: saifalikhanpataudiworld/insta
सैफ अली खान का इलाज करने वाले डॉक्टर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनका हेल्थ अपडेट दिया है।
Source: saifalikhanpataudiworld/insta
जिसमें उन्होंने सैफ की तुलना शेर से की है।
Source: saifalikhanpataudiworld/insta
डॉक्टर ने कहा है कि सैफ अली खान रियल लाइफ हीरो हैं।
Source: saifalikhanpataudiworld
सैफ चोर से अपने परिवार की सुरक्षा करते वक्त जख्मी हुए हैं।
Source: saifalikhanpataudiworld
नैनी ने अपने बयान में बताया की अज्ञात शख्स जेह के कमरे में घुसा था। जब सैफ से उनका सामना हुआ तो उसने उनपर हमला कर दिया।
Source: saifalikhanpataudiworld/Insta
सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं और आईसीयू से स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिए गए हैं।
Source: saifalikhanpataudiworld/Insta
सैफ की पीठ से सर्जरी में उस चाकू का टुकड़ा निकला है, जिससे चोर ने उनपर हमला किया था।
Source: saifalikhanpataudiworld/Insta
तमिल सिनेमा में लगेगा थ्रिलर, ड्रामा और एक्शन का तड़का, रिलीज हो रही हैं ये 8 फिल्में