May 16, 2024

मासूम सी दिखने वाली 'लापता लेडीज' की फूल को आ रहे रिश्ते!

राहुल यादव

किरण राव द्वारा निर्मित फिल्म 'लापता लेडीज' इन दिनों काफी चर्चा में हैं। ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर वन पर है।

Source: Nitanshi Goel/Insta

'लापता लेडीज' को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसमें एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है।

Source: Nitanshi Goel/Insta

इसी बीच फिल्म में फूल का किरदार निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस नितांशी गोयल लाइमलाइट में बनी हुई हैं। उन्होंने हाल ही में जूम से बातचीत में बताया कि इस फिल्म को करने के बाद उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आए हैं।

Source: Nitanshi Goel/Insta

नितांशी गोयल उर्फ फूल ने बताया कि उनके पास रिश्ते आने लगे हैं। इससे वो बेहद ही खुश हैं। वो खुद लैटर्स को पढ़ती हैं और उन्हें मजा आता है।

Source: Nitanshi Goel/Insta

आपको बता दें कि नितांशी गोयल 16 साल की हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फिल्म में मासूम सी दिखने वाली नितांशी रियल लाइफ में बेहद ही ग्लैमरस हैं।

Source: Nitanshi Goel/Insta

नितांशी ने फिल्म करने को लेकर बताया था कि जब उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो तभी सोच लिया था कि उन्हें इसमें काम करना है। ऑडिशन के लिए उन्होंने पूरी रात तैयारी की थी। कई पुरानी फिल्मों को भी देखा था।

Source: Nitanshi Goel/Insta

नितांशी ने बताया था जब उनके पास कॉल आया कि फिल्म के लिए आमिर और किरण उनसे मिलना चाहते हैं तो यकीन ही नहीं हुआ था। उन्हें लगा ये प्रैंक कॉल है।

Source: Nitanshi Goel/Insta

एक्ट्रेस जब आमिर से मिली थीं तो उन्होंने उनकी तारीफ की थी और कहा था कि उन्होंने कमाल की ऑडिशन दिया है। वो ऐसे फिल्म के लिए सेलेक्ट हो गई थीं।

Source: Nitanshi Goel/Insta

ये हैं असली हीरामंडी की रियल तस्वीरें