May 23, 2024

इस टीवी सीरियल में नजर आ चुकी है Laapataa Ladies की फूल कुमारी

Gunjan Sharma

'लापता लेडीज' की फूल कुमारी इस वक्त नेशनल क्रश बन चुकी हैं।

Source: Nitanshi Goel/Insta

इस फिल्म की फूल कुमारी का असली नाम नितांशी गोयल है।

Source: Nitanshi Goel/Insta

कई लोगों को लग रहा है कि ये उनका एक्टिंग डेब्यू है, लेकिन ऐसा नहीं है।

Source: Nitanshi Goel/Insta

नितांशी टीवी सीरियल 'थपकी प्यार की' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुकी हैं।

Source: Nitanshi Goel/Insta

हालांकि पहचान उन्हें फूल के किरदार ने दिलवाई है।

Source: Nitanshi Goel/Insta

नितांशी ने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स रातोंरात बढ़ गए। अब उन्हें 10.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

Source: Nitanshi Goel/Insta

नितांशी बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छी डांसर भी हैं और इस कला के लिए वो कई अवॉर्ड जीत चुकी हैं।

Source: Nitanshi Goel/Insta

फिलहाल बताया जा रहा है कि Laapata Ladies के बाद वह एक और प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं।

Source: Nitanshi Goel/Insta

प्रियंका चोपड़ा ने पहना 350 करोड़ का नेकलेस, 2800 घंटे में हुआ था तैयार