Mar 25, 2025

कितने पढ़े-लिखे हैं कॉमेडियन कुणाल कामरा? कैसे बने 'कॉन्ट्रोवर्सी के फेवरेट चाइल्ड'

Archana Keshri

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर अपने विवादित स्टैंड-अप गिग के कारण चर्चा में हैं। महाराष्ट्र की राजनीति और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करने के कारण उनके खिलाफ शिवसेना समर्थक मुरजी पटेल ने FIR दर्ज करवाई है।

Source: @kuna_kamra/instagram

कुणाल कामरा को उनके फैंस "Controversy's Favourite Child" कहते है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह कितने पढ़े-लिखे हैं और उनका करियर कैसे शुरू हुआ? आइए जानते हैं।

Source: @kuna_kamra/instagram

कुणाल कामरा की शिक्षा

कुणाल कामरा का जन्म 3 अक्टूबर 1988 को मुंबई के माहिम में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के एक स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने मुंबई के जय हिंद कॉलेज में कॉमर्स में स्नातक की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया।

Source: @kuna_kamra/instagram

हालांकि, उन्होंने अपने दूसरे वर्ष में कॉलेज छोड़ दिया और काम करने का फैसला किया। कॉलेज छोड़ने के बाद, उन्हें प्रसिद्ध एड फिल्म निर्माता प्रसून पांडे की कोरकॉइज फिल्म्स (Corcoise Films) में एक प्रोडक्शन असिस्टेंट के रूप में काम करने का मौका मिला।

Source: @kuna_kamra/instagram

उन्होंने वहां लगभग 11 साल तक काम किया। इसके बाद, साल 2013 में उन्होंने अपना करियर स्टैंड-अप कॉमेडी में शुरू किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Source: @kuna_kamra/instagram

कॉमेडी और विवादों का सफर

कुणाल कामरा की कॉमेडी में आमतौर पर राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर व्यंग्य होते हैं, जिसके चलते वह कई बार विवादों में घिर चुके हैं।

Source: @kuna_kamra/instagram

2020 में एयरलाइन बैन

कुणाल कामरा ने 2020 में पत्रकार अर्नब गोस्वामी से फ्लाइट में बहस की थी, जिसके बाद इंडिगो, स्पाइसजेट और दो अन्य एयरलाइंस ने उन पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था।

Source: @kuna_kamra/instagram

CJI अरविंद बोबडे पर टिप्पणी

उसी साल, उन्होंने भारत के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश अरविंद बोबडे पर विवादित टिप्पणी की थी और ट्विटर पर एक आपत्तिजनक इशारा किया था।

Source: @kuna_kamra/instagram

सलमान खान पर तंज

कामरा ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के 2002 हिट एंड रन केस और 1998 काले हिरण शिकार मामले पर भी कटाक्ष किया था।

Source: @kuna_kamra/instagram

2022 में गुरुग्राम शो रद्द

उनके एक शो को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के विरोध के कारण रद्द कर दिया गया था।

Source: @kuna_kamra/instagram

पीएम मोदी के वीडियो एडिटिंग विवाद

2022 में जर्मनी में एक बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक गाना गाया था, जिसे कुणाल कामरा ने बदलकर फिल्म "पीपली लाइव" के गाने "महंगाई डायन" से रीमिक्स कर दिया। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

Source: @kuna_kamra/instagram

तलाक के बाद दोबारा प्यार ढूंढ रहीं नताशा स्टेनकोविक, बोलीं- ‘नए एक्सपीरियंस के लिए तैयार हूं’