Apr 19, 2024
कृति ने साल 2014 में टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'हीरोपंती' से डेब्यू किया था।
Source: Kritisanon/Mamarazzi-Insta
पहली फिल्म में ही कृति ने सबको अपना दीवाना बना लिया था।
Source: Kritisanon/Mamarazzi-Insta
इस वक्त कृति की मॉडलिंग के दिनों वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
Source: Kritisanon/Mamarazzi-Insta
उस वक्त भी कृति बेहद खूबसूरत दिखा करती थीं।
Source: Kritisanon/Mamarazzi-Insta
कृति ने ग्लैमर की दुनिया में आने के लिए सबसे पहले मॉडलिंग शुरू की थी।
Source: Kritisanon/Mamarazzi-Insta
इस वक्त वह अपनी फिल्म 'क्रू' को लेकर चर्चा में हैं।
Source: Kritisanon/Mamarazzi-Insta
इससे पहले कृति 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में दिखी थीं। इस फिल्म में वह रोबोट बनी थीं।
Source: Kritisanon/Mamarazzi-Insta
कृति अपने फिल्मी करियर में हर तरह का रोल कर चुकी हैं और उन्होंने हर किरदार को बखूबी निभाया है।
Source: Kritisanon/Mamarazzi-Insta
ऋषि कपूर की इस फिल्म के लिए बदली गई थी बॉबी देओल की शादी की तारीख