Apr 02, 2024

कृति सेनन का दिखा स्टनिंग लुक, तस्वीरों पर हार जाएंगे दिल!

राहुल यादव

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन फिल्मों और एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं।

Source: jansatta

ऐसे में अब कृति सेनन का नया लुक सामने आया है, जिसमें उनसे नजरें हटा पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है।

Source: jansatta

सामने आई कृति की फोटोज में देखने के लिए मिल रहा है कि उन्होंने स्टाइलिश ड्रेस कैरी की है। इसमें वो शानदार पोज दे रही हैं।

Source: jansatta

कृति सेनन ने अपने लुक को सादगी के साथ कंप्लीट किया है। लाइट मेकअप, बंधे बाल और प्यारी सी स्माइल उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।

Source: jansatta

कृति बिजी शेड्यूल से अपने लिए काफी वक्त निकाल लेती हैं। वो सेहत का काफी ख्याल रखती हैं। वो खुद को फिट रखने के लिए वर्कआउट के साथ डाइट का भी काफी ध्यान रखती हैं।

Source: jansatta

कृति को लेकर बताया जाता है कि वो सुबह सबसे पहले एक गिलास गर्म पानी शहद मिलाकर पीती हैं। नाश्ते में दो अंडे, ब्राउन ब्रेड और एक गिलास जूस या प्रोटीन शेक लेती हैं।

Source: jansatta

इसके साथ ही दोपहर और शाम की डाइट का भी कृति सेनन विशेष ख्याल रखती हैं। वो वर्कआउट के साथ किकबॉक्सिंग भी करती हैं।

Source: jansatta

बहरहाल, कृति की हाल ही में फिल्म 'क्रू' रिलीज हुई है। इसमें वो करीना कपूर और तब्बू के साथ नजर आईं। उनकी फिल्म पहले वीकेंड में बजट से ज्यादा 62 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।

Source: jansatta

लारिसा बोन्सी से इतने छोटे हैं आर्यन खान, बेहद खूबसूरत हैं ब्राजीलियन स्टार