Jul 27, 2023Vivek Yadav
Source:@kritisanon/Insta
Source:@kritisanon/Insta
कृति सेनन आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस होने के साथ ही कृति सेनन अच्छी बिजनेस वूमन भी हैं। आइए जानते हैं फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस के और क्या इनकम सोर्स हैं।
Source:@kritisanon/Insta
कृति सेनन ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साउथ की फिल्म '1: नेनोक्कडीने' से की थी। इसके बाद इसी साल उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'हीरोपंती' से कदम रखा।
Source:@kritisanon/Insta
एक फिल्म के लिए कृति सेनन 2 करोड़ रुपये चार्ज करती थी लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपनी फीस करीब 4 करोड़ रुपये कर दी है।
Source:@kritisanon/Insta
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कृति सेनन बाटा, अर्बन क्लैप, फेम, टाइटन रागा जैसे कई ब्रांड से हर साल करीब 2 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं।
Source:@kritisanon/Insta
मीडिया रिपोर्ट की माने तो कृति सेनन की कुल नेट वर्थ 29 से 30 करोड़ रुपये है। एक्ट्रेस के पास 'ऑडी क्यू 7, बीएमडब्ल्यू3 सीरीज, मर्सीडीज बेंज सहित कई लग्जरी गाड़ियां हैं।
Source:@kritisanon/Insta
कृति सेनन ने एक फिटनेस कम्यूनिटी 'द ट्राइब' में इन्वेस्ट किया है। साथ ही हाल ही में एक्ट्रेस ने 'ब्लू बटरफ्लाई' नाम का प्रोडक्शन हाउस भी खोला है।