Mar 20, 2024
एल्विश सांपों के जहर की सप्लाई के आरोप में जेल में बंद हैं और इधर उनके माता-पिता का बुरा हाल है।
Source: Elvish Yadav/Insta
एल्विश के मां-बाप को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है और कृति को ये कतई पसंद नहीं आ रहा है।
Source: Kriti Mehra/Insta
कृति ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर लिखा था, "कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं।"
Source: Kriti Mehra/Insta
अब कृति ने मीडिया के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है।
Source: Kriti Mehra/Insta
जिस तरह के सवालों का सामना एल्विश के मां-बाप को करना पड़ रहा है, वो कृति को पसंद नहीं आ रहा है।
Source: Kriti Mehra/Insta
कृति और एल्विश ने एक साथ यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया था।
Source: Kriti Mehra/Insta
कृति और एल्विश लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रिलेशन में थे, लेकिन अब वह साथ नहीं हैं।
Source: Kriti Mehra/Insta
कृति अब खुद का यूट्यूब चैनल चलाती हैं और इंस्टाग्राम पर भी व्लॉगिंग करती हैं।
Source: Kriti Mehra/Insta
बॉबी देओल या सूर्या, Kanguva में कौन लगा ज्यादा खूंखार?