Mar 28, 2024

नानी का हार, मां का दुपट्टा और सास की पसंद का रंग, कृति खरबंदा ने पहना सब

Gunjan Sharma

कपल की नई-नई तस्वीर सामने आती रहती है।

Source: kriti kharbanda/Insta

कृति ने अब अपनी चूड़ा सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी खास हैं।

Source: kriti kharbanda/Insta

तस्वीरों में कृति ने हरे रंग की साड़ी के साथ सोने का बड़ा सा हार और गुलाबी दुपट्टा पहना है।

Source: kriti kharbanda/Insta

ये दोनों ही चीज बेहद खास हैं, क्योंकि हार उनकी नानी का है और दुपट्टा उनकी मां की शादी का।

Source: kriti kharbanda/Insta

कृति के कलीरे भी बेहस खास थे।

Source: kriti kharbanda/Insta

कृति के कलीरों पर लिखा था 'क्या मुझसे शादी करोगी'

Source: kriti kharbanda/Insta

इतना ही नहीं कृति ने अपनी शादी वाले दिन अपनी दिवंगत सास की पसंद का भी ख्याल रखा।

Source: kriti kharbanda/Insta

कृति की सास की इच्छा थी कि उनकी बहू गुलाबी रंग का जोड़ा पहने और कृति ने ऐसा ही किया।

Source: kriti kharbanda/Insta

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ही नहीं, इन सितारों ने भी की थी गुपचुप शादी