Apr 02, 2024
दोनों शादी के बाद हमेशा एक साथ नजर आए।
Source: jansatta
कृति ने सोशल मीडिया पर शादी के हर फंक्शन से लेकर पहली रसोई की तस्वीर शेयर की।
Source: jansatta
अब वह पहली बार मुंबई की अंधेरी में अकेले नजर आईं।
Source: jansatta
एक्ट्रेस ने इस दौरान काफी कैजुअल लुक कैरी किया हुआ था।
Source: jansatta
वह व्हाइट टॉप के साथ लाइट ब्लू लूज पैंट में दिखीं।
Source: jansatta
लेकिन शादी का ग्लो कृति के चेहरे पर साफ नजर आ रहा था।
Source: jansatta
कृति ने वर्कआउट की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके हाथों में चूड़ा नजर आ रहा था।
Source: jansatta
अब जब वह घर से बाहर निकलीं तो उन्होंने न तो चूड़ा और न ही मंगलसूत्र कैरी किया। उनका ये सिंपल लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Source: jansatta
मिस बिकिनी इंडिया से राजनीति तक, दिलचस्प रहा Bigg Boss की इस कंटेस्टेंट का सफर