Mar 24, 2024

हल्दी समारोह में लगाई मुल्तानी मिट्टी, कृति खरबंदा ने फाड़े पुलकित सम्राट के कपड़े

Archana Keshri

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने 15 मार्च को शादी रचाई है। शादी के बाद कपल अपने प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। इस बार कपल ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है।

Source: kriti.kharbanda/instagram

इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही हल्दी में कृति और पुलकित ने नया ट्रेंड शुरू किया है। हल्दी सेरेमनी में अक्सर हल्दी को चंदन के साथ मिलाकर दूल्हा-दुल्हन को लगाया जाता है।

Source: kriti.kharbanda/instagram

लेकिन कृति और पुलकित ने अपने हल्दी फंक्शन में ऐसा नहीं किया। दरअसल, इस कपल ने सिर्फ शगुन के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया और मुल्तानी मिट्टी से सराबोर हुए।

Source: kriti.kharbanda/instagram

कृति ने हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "हमारी हल्दी थोड़ी अनकंवेंशनल थी। मुल्तानी मिट्टी के एक पूरे पैक में एक चुटकी हल्दी शगुन के लिए डाली गई थी। ये खास तौर पर मेरे और पुलकित के लिए तैयार किया गया था। क्योंकि दूल्हा और दुल्हन को ग्लो भी तो करना है ना।"

Source: kriti.kharbanda/instagram

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पुलकित और कृति की हल्दी काफी मजेदार हुई है, जिसमें सभी ने खूब एंजॉय किया। यहां तक कि दुल्हन कृति ने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही दूल्हे राजा का कुर्ता फाड़ डाला था।

Source: kriti.kharbanda/instagram

कैप्शन में कृति ने खुलासा किया है कि मौज-मस्ती के दौरान पुलकित को सभी ने मिलकर पूल में भी फेंक दिया था, जो काफी मजेदार मोमेंट लग रहा है। हालांकि एक्ट्रेस खुद बच गईं।

Source: kriti.kharbanda/instagram

मस्ती के अलावा पुलकित ने अपनी हल्दी में खूब भांगड़ा भी किया और अपने खास दिन को एंजॉय किया। लुक की बात करें तो इस दौरान पुलकित ने येलो प्रिंटेड कुर्ता और व्हाइट पैंट पहने दिखाई दिए।

Source: kriti.kharbanda/instagram

वहीं,कृति खरबंदा ऑरेंज कलर के प्लाजो और श्रग टॉप पहने नजर आ रही हैं। इसी के साथ ही हैवी इयररिंग्स और मांग टीका के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।

Source: kriti.kharbanda/instagram

सालों से लोग ले रहे करिश्मा कपूर का गलत नाम, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा