Mar 13, 2024

जिस होटल से हो रही कृति-पुलकित की शादी, एक रात का है इतना किराया

Vivek Yadav

बॉलीवुड एक्ट्रेस पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा इस वक्त अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों की शादी हरियाणा के मानेसर में रॉयल तरीके से होगी। उनकी शादी में दोनों के परिवार वाले, रिश्तेदार और कुछ करीबी दोस्त शामिल होंगे।

Source: @kriti.kharbanda/Insta

बता दें कि, पुलकित सम्राट की ये दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा थीं जिनसे उन्होंने 2014 में शादी की थी। दोनों का रिश्ता एक साल भी नहीं चल सका और साल 2015 में दोनों अलग हो गए।

Source: @pulkitsamrat/Insta

पुलकित और कृति की शादी की रस्में आज यानी 13 मार्च से शुरू हो गई हैं और शादी के दिन 15 मार्च तक चलेंगी। वहीं, कहा जा रहा है कि दोनों पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी करेंगे।

Source: @kriti.kharbanda/Insta

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा गुरुग्राम के मानेसर में अरावली पहाड़ियों के बीच बसे आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस में शादी करेंगे। आइए जानते हैं होटल की खासियत:

Source: @kriti.kharbanda/Insta

आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस करीब 300 एकड़ में फैला हुआ है। ये फाइव स्टार लग्जरी होटल है।

Source: @itcgrandbharat/Insta

होटल के आसपास की खूबसूरती देखते बनती हैं। इस लग्जरी होटल में एक प्राइवेट पुल है, 4 प्रेसिडेंशियल विला और 100 डीलक्स सुइट्स भी हैं।

Source: @itcgrandbharat/Insta

इसके अलावा होटल में स्पा और गोल्फ कोर्स जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

Source: @itcgrandbharat/Insta

इस होटल के एक कमरे का करीब किराया 22 हजार रुपये ( प्लस टैक्स) से लेकर 36 हजार रुपये तक है। वहीं, हर प्रेजिडेंशियल विला में एक पूल और एक जकूजी की सुविधा है।

Source: @itcgrandbharat/Insta

मत पूछो मैं सिंगल क्यों हूं…शादी पर पूजा भट्ट का बयान