Mar 22, 2024
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा और एक्टर पुलकित सम्राट शादी के बंधन में बंधे हैं। कपल की वेडिंग की फोटोज इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी। अब कपल ने अपने संगीत सेरेमनी की कई तस्वीरें शेयर की है।
Source: kriti.kharbanda/instagram
इससे पहले उन्होंने मेहंदी की तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की थी। अब दोनों ने अपने संगीत सेरेमनी का लुक भी रिवील किया है।
Source: kriti.kharbanda/instagram
तस्वीरों में जहां कृति ने ब्लू कलर का लहंगा पहना है जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वहीं पुलकित भी प्रिंटेड शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं।
Source: kriti.kharbanda/instagram
इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। डांस करते समय दोनों ने एक-दूसरे को पकड़ रखा है और प्यार भरी नजरों से एक-दूसरे को देख रहे हैं।
Source: kriti.kharbanda/instagram
एक तस्वीर में एक्ट्रेस ढोल पर बैठकर डांस करते और मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं।
Source: kriti.kharbanda/instagram
कृति और पुलकित के शादी के फंक्शन में फैमिली के अलावा कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे। कपल ने अपने स्पेशल दिन को इस सभी के साथ खूब एंजॉय किया।
Source: kriti.kharbanda/instagram
तस्वीरों को शेयर करते हुए कृति ने कैप्शन में लिखा, "संगीत हमारी शादी का सबसे ज्यादा खास पल था। वहां पूरा परिवार एक साथ अपने बच्चों के साथ जश्न में हुए थे। सम्राट और खरबंदा की टीम परफेक्ट थी।"
Source: kriti.kharbanda/instagram
बता दें, कृति खरबंदा और एक्टर पुलकित सम्राट ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 15 मार्च को दिल्ली के पास मानेसर के एक ग्रैंड रिजॉर्ट में धूमधाम से शादी की थी।
Source: kriti.kharbanda/instagram
ऑफिस पार्टी के लिए आप भी ट्राई कर सकती हैं हुमा कुरैशी का ये लुक