Apr 19, 2024

सरोजिनी नगर से शुरू किया था व्लॉग, अब कोमल पांडे ने खरीदा करोड़ों का घर

गुंजन शर्मा

कोमल पांडे और उनके बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ बत्रा ने आलीशान घर खरीदा है।

Source: KomalPandey/Insta

कोमल ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके नए घर के मुहूर्त की है।

Source: KomalPandey/Insta

तस्वीरों में कोमल ने गोल्डन सिल्क साड़ी पहनी है और इसके साथ रेड ब्लाउज और चूड़ी पहनी है।

Source: KomalPandey/Insta

उनके बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ ने ब्लू प्रिंटेड कुर्ता पजामा पहना है।

Source: KomalPandey/Insta

तस्वीरों के साथ कोमल ने बताया है कब उन्होंने घर खोजना शुरू किया।

Source: KomalPandey/Insta

कोमल अपने घर को लेकर काफी खुश हैं और ये खुशी उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में जाहिर की है।

Source: KomalPandey/Insta

कोमल पांडे कंटेंट क्रिएटर हैं, जिन्होंने कई साल पहले सरोजिनी नगर से व्लॉगिंग शुरू की थी।

Source: KomalPandey/Insta

आज कोमल करोड़ों की मालकिन हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 1.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

Source: KomalPandey/Insta

जल्द ही इन 7 सेलिब्रिटी कपल्स के घर गूंजेगी किलकारियां