Apr 19, 2024
कोमल पांडे और उनके बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ बत्रा ने आलीशान घर खरीदा है।
Source: KomalPandey/Insta
कोमल ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके नए घर के मुहूर्त की है।
Source: KomalPandey/Insta
तस्वीरों में कोमल ने गोल्डन सिल्क साड़ी पहनी है और इसके साथ रेड ब्लाउज और चूड़ी पहनी है।
Source: KomalPandey/Insta
उनके बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ ने ब्लू प्रिंटेड कुर्ता पजामा पहना है।
Source: KomalPandey/Insta
तस्वीरों के साथ कोमल ने बताया है कब उन्होंने घर खोजना शुरू किया।
Source: KomalPandey/Insta
कोमल अपने घर को लेकर काफी खुश हैं और ये खुशी उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में जाहिर की है।
Source: KomalPandey/Insta
कोमल पांडे कंटेंट क्रिएटर हैं, जिन्होंने कई साल पहले सरोजिनी नगर से व्लॉगिंग शुरू की थी।
Source: KomalPandey/Insta
आज कोमल करोड़ों की मालकिन हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 1.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
Source: KomalPandey/Insta
जल्द ही इन 7 सेलिब्रिटी कपल्स के घर गूंजेगी किलकारियां