Source:@aliaabhatt/Insta
फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा अब किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। सिद्धार्थ का मानना है कि बॉलीवुड में करण जौहर ने उन्हें जन्म दिया है।
Source:@sidmalhotra/Insta
आलिया भट्ट ने भी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके लिए उनके गॉडफ़ादर हमेशा "करण जौहर" ही रहेंगे।
Source:@aliaabhatt/Insta
एक्टर अर्जुन कपूर सलमान खान को अपना गॉडफ़ादर मानते हैं।
Source:@arjunkapoor/Insta
जैकलीन फर्नांडिस अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वो कहती हैं कि सलमान बहुत मेहनत करते हैं और वो अपने आसपास के लोगों को भी आगे बढ़ाना चाहते हैं। उनके लिए सलमान किसी गॉडफ़ादर से कम नहीं हैं।
Source:@jacquelinef143/Insta
सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म दबंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वो सलमान खान को अपना गॉडफ़ादर मानती हैं।
Source:@aslisona/Insta
सूरज पंचोली का कहना है कि गर्लफ्रेंड जिया खान के आत्महत्या मामले में जब उनका नाम आया था तब उस मुश्किल घड़ी में सलमान खान उनके साथ खड़े थे। इसलिए वो उनके लिए किसी गॉडफ़ादर से कम नहीं हैं।
Source:@soorajpancholi/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें