Bigg Boss Winner: बस्ती से निकल बने बिग बॉस विनर, बड़े-बड़े स्टार्स से ज्यादा है MC Stan के फॉलोवर्स
Feb 13, 2023Suneet Kumar Singh
Photos: MC Stan Insta
एमसी स्टैन बिग बॉस 16 का खिताब अपने नाम कर चुके हैं।
पुणे की बस्ती में जन्मे एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है।
स्टैन की जिंदगी काफी तंगी में गुजरी। कई रातें उन्होंने फुटपाथ पर बिताई।
लेकिन अपने रैप्स के कारण वह बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गए।
इंस्टाग्राम पर उनके करीब 80 लाख फॉलोवर्स हैं। इतने तो कई बड़े फिल्म स्टार्स के भी नहीं हैं।
स्टैन अकसर अपने 80 हजार के जूतों और करोड़ों की ज्वैलरी को लेकर भी चर्चा में रहे।
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें