Source:@mcsquare7000/Insta

जानिए कौन है MTV Hustle 2.0 का खिताब जीतने वाले MC Square

Nov 09, 2022

rituraj

Source:@mcsquare7000/Insta

MTV Hustle 2.0 विनर

MTV Hustle 2.0 को अपना विनर मिल गया है। हाल ही में इस शो का खिताब MC Square ने अपने नाम किया है। MC Square का रैप फैंस के दिलों में बसने लगा है।

Source:@mcsquare7000/Insta

हरियाणा से है ताल्लुक

करोड़ों का दिल जीतकर  MTV Hustle 2.0 के विजेता बने एमसी स्क्वायर हरियाणा के पलवल के भावना से आते हैं।

Source:@mcsquare7000/Insta

कवि और डांसर

रैपर के साथ साथ एमसी स्क्वायर कवि और डांसर भी हैं।

Source:@mcsquare7000/Insta

रैपिंग की शुरुआत

साल 2016 में अभिषेक बैंसला उर्फ एमसी स्क्वायर ने रैपिंग की शुरुआत की।

Source:@mcsquare7000/Insta

पिता हैं किसान

एक किसान के बेटे की रैप स्टार बनने की जर्नी काफी प्रेरणादायक है। एमसी स्क्वायर ऐसे परिवार से संबंध रखते हैं जो पूरी तरह से खेती-किसानी पर निर्भर है।

Source:@mcsquare7000/Insta

एजुकेशन

एजुकेशन की बात करें तो MC Square ने सिविल इंजीनियरिंग की है। रैपर का मानना है कि म्यूजिक ही उनका पहला प्यार रहा है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

आलिया-रणबीर से दीपिका-रणवीर तक, सेट पर एक दूजे को दिल बैठे ये स्टार्स