जानिए कौन हैं आमिर खान की समधन? सुष्मिता सेन कहती हैं गुरु मां

Jan 07, 2024 Archana Keshri

(Source: @pritam_shikhare/instagram)

(Source: @nupur_popeye/instagram)

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग शादी कर ली हैं। उन्होंने 3 जनवरी को मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी।

(Source: @nupur_popeye/instagram)

अब आइरा और नूपुर रीति-रिवाज से शादी करने जा रहे हैं। दोनों 8 जनवरी को उदयपुर में फेरे लेने वाले हैं।

(Source: @nupur_popeye/instagram)

शादी के कार्यक्रम तीन दिन यानी 8 से 10 जनवरी तक उदयपुर में होने वाले हैं। इसकी तैयरियां भी जोरो शोरो से चल रही है।

(Source: @nupur_popeye/instagram)

इस शादी से कपल का परिवार काफी खुश नजर आ रहा है, जिसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

(Source: @pritam_shikhare/instagram)

इन सबके बीच आमिर खान की समधन यानी आइरा खान की सास भी चर्चा में आ गई हैं। आइरा खान के पति नूपुर शिखरे की मां प्रीतम शिखरे अपने बेटे की शादी में खूब चहकती दिख रही हैं।

(Source: @pritam_shikhare/instagram)

लेकिन क्या आप जानते हैं कि नूपुर की मां का फिल्म इंडस्ट्री से गहरा नाता रहा है। बता दें, प्रीतम शिखरे एक जानी मानी कथक डांसर हैं।

(Source: @pritam_shikhare/instagram)

प्रीतम ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को कथक में ट्रेन्ड किया है। यही वजह है कि सुष्मिता उन्हें गुरू मां कहती हैं और उनका जन्मदिन भी खास तरह से सेलिब्रेट करती हैं।

(Source: @pritam_shikhare/instagram)

एक्ट्रेस ने कई बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रीतम के लिए इमोशनल पोस्ट भी शेयर किए थे।

(Source: @nupur_popeye/instagram)

वहीं, बेटे की सगाई पर भी प्रीतम नाचते-गाते नजर आई थीं, जिसके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इन सभी पोस्ट को फैंस ने खूब पसंद किया था।