May 29, 2023Vivek Yadav
Source:Shefali Shah/FB
Source:@adityaroykapur/Insta
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सीरीज रिलीज हो चुकी हैं जिनके अगले सीजन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। आइए जानते हैं इनका अगला पार्ट कब रिलीज होगा।
Source:@adityaroykapur/Insta
नाइट मैनेजर 2 डिज्नी+हॉटस्टार पर 30 जून को स्ट्रीम होगी।
नाइट मैनेजर 2
Source:Manoj Bajpayee/FB
दर्शकों को द फैमिली मैन सीजन 3 का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस साल के अंत में ये सीरीज रिलीज हो सकती है।
द फैमिली मैन सीजन 3
Source:@arshad_warsi/Insta
असुर सीजन 2 जियो सिनेमा पर 1 जून को रिलीज हो रही है।
असुर सीजन 2
Source:Shefali Shah/FB
दिल्ली क्राइम सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल दिल्ली क्राइम सीजन 3 रिलीज हो सकती है।
दिल्ली क्राइम सीजन 3
Source:Tahir Raj Bhasin /FB
ये काली काली आंखें सीजन 2 की घोषणा की जा चुकी है। माना जा रहा है कि इस साल इसका दूसरा पार्टी रिलीज हो सकता है।
ये काली काली आंखें
Source:@jitendrak1/Insta
दर्शक पंचायत सीजन 3 का भी बेसब्री से इंताजर है। इसका तीसरा पार्टी इस साल नवंबर या दिसंबर में रिलीज हो सकता है।
पंचायत सीजन 3
Source:Pankaj Tripathi/FB
मिर्जापुर का तीसरा पार्ट भी इसी साल रिलीज हो सकता है।
मिर्जापुर 3
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें