May 06, 2024

बेटे के इस सवाल पर मलाइका अरोड़ा ने खा ली थी मिर्च, जानिए क्या करते हैं अरहान खान?

Archana Keshri

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपने बेटे के करियर को लेकर खुशी जाहिर की है।

Source: iamarhaankhan/instagram

अरहान खान मलाइका और अरबाज के इकलौते बेटे हैं। दोनों की शादी 1998 में हुई थी। लेकिन साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया। अरहान का जन्म 9 नवंबर 2002 को हुआ था।

Source: iamarhaankhan/instagram

22 साल के अरहान ने अमेरिका से फिल्म मेकिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी पढ़ाई अमेरिका के लॉन्ग आइलैंड फिल्म स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने करण जौहर को एक फिल्म प्रोजेक्ट पर असिस्ट भी किया था।

Source: iamarhaankhan/instagram

अब अरहान खान ने पॉडकास्ट से अपने करियर की शुरुआत की है। उनके पॉडकास्ट का नाम 'डंब बिरयानी' है। यह शो वह अपने दो पक्के दोस्त देव रैयानी और आरुष वर्मा के साथ मिलकर लेकर आए हैं।

Source: iamarhaankhan/instagram

इस पॉडकास्ट में उनके पेरेंट्स से लेकर सलमान खान और सोहेल खान तक भी नजर आ चुके हैं। इस पॉडकास्ट की थीम थी कि इसमें अलग-अलग मेहमान आएंगे, जिनके साथ अरहान कैजुअल बात करेंगे।

Source: iamarhaankhan/instagram

इस शो में मलाइका और अरहान की बातचीत को काफी पसंद किया गया था। दरअसल, इस शो में अरहान और मलाइका एक-दूसरे से सवाल पूछते नजर आए थे।

Source: iamarhaankhan/instagram

अरहान ने अपनी मां से अपने पिता के बारे में कई सवाल पूछे। इसके अलावा उन्होंने शो में मलाइका से उनकी शादी को लेकर भी सवाल किया।

Source: iamarhaankhan/instagram

हर कोई इस सवाल का जवाब जानना चाहता था लेकिन मलाइका ने इसका जवाब नहीं दिया। उन्होंने इस सवाल का जवाब ना देकर बदले में तीखी मिर्च खाना पसंद किया।

Source: iamarhaankhan/instagram

हाल ही में मलाइका ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे के करियर को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें अरहान पर गर्व है और वो उनके लिए बहुत खुश है। अरहान अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं जो कि उनके पेरेंट्स के लिए काफी खुशी की बात है।

Source: iamarhaankhan/instagram

Bernard Hill ये कारनामा करने वाले दुनिया के इकलौते एक्टर