Jul 17, 2023 Vivek Yadav
Source:@lokhandeankita/Insta
Source:@nambiar13/Insta
टीवी की कई ऐसी स्टार एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बिजनेसमैन से शादी है। आइए जानते हैं इन एक्ट्रेसेस के पति क्या बिजनेस करते हैं।
Source:@lokhandeankita/Insta
अंकिता लोखंडे: एक्ट्रेस के पति विक्की जैन महावीर इंस्पायर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जो कोयले, हीरे और रियल एस्टेट जैसी चीजों का व्यापार करने वाली कंपनी है। साथ ही विक्की जैन एजुकेशनन सेक्टर और फर्नीचर क्षेत्र में भी व्यापर करते हैं।
Source:@nambiar13/Insta
मौनी रॉय: टीवी से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी मौनी रॉय के पति सूरज नांबियार दुबई में स्थित एक भारतीय व्यवसायी और निवेश बैंकर हैं। हाल ही में दोनों ने मिलकर एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म और रेस्टोरेंट शुरू किया है।
Source:@karishmaktanna/Insta
करिश्मा तन्ना: एक्ट्रेस के पति वरुण बांगेरा मुंबई बेस्ड एक रियल एस्टेट एजेंट हैं। वरुण वीबी कॉर्प कंपनी के डायरेक्ट हैं।
Source:@nehhapendse/Insta
नेहा पेंडसे: अभिनेत्री के पति शार्दुल बड़े बिजनेसमैन हैं। एंजिलिका एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, आलिया कॉन्सेप्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, ब्यास एजुकेशन और स्प्रिंग हॉस्पिटैलिटी जैसी कई और कंपनियों के मालिक हैं।
Source:@shveshve/Insta
श्वेता साल्वे: श्वेता साल्वे के पति हरमीत सेठी गोवा के एक नामी बिजनेसमैन हैं। हाल ही में दोनों ने मिलकर अपना एक रेस्त्रां भी शुरू किया है।