Feb 25, 2024
श्लोका मेहता भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की पत्नी हैं।
Source: @shloka_ambani/instagram
11 जुलाई 1990 के दिन मुंबई में जन्मी श्लोका किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
Source: @shloka_ambani/instagram
श्लोका के पिता मशहूर हीरा कारोबारी रसेल मेहता और मां मोना मेहता हैं।
Source: @shloka_ambani/instagram
श्लोका ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है।
Source: @shloka_ambani/instagram
आगे की पढ़ाई उन्होंने न्यू जर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से की है।
Source: @shloka_ambani/instagram
श्लोका मेहता ने 9 मार्च, 2019 को आकाश अंबानी से शादी की थी।
Source: @shloka_ambani/instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक श्लोका की नेट वर्थ 18 मिलियन डॉलर यानि लगभग 148 करोड़ रुपये बताई जाती है।
Source: @shloka_ambani/instagram
श्लोका मेहता को लग्जरी कार और गहनों का काफी शौक है। उनके पास दुनिया का सबसे महंगा नेकलेस है, जिसकी कीमत 455 करोड़ रुपये है।
Source: @shloka_ambani/instagram
‘अनुपमा’ से रोनित रॉय तक, लाखों में लेते हैं एक एपिसोड की फीस