Feb 25, 2024

मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता की नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश

Sneha Patsariya

श्लोका मेहता भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की पत्नी हैं।

Source: @shloka_ambani/instagram

11 जुलाई 1990 के दिन मुंबई में जन्मी श्लोका किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

Source: @shloka_ambani/instagram

श्लोका के पिता मशहूर हीरा कारोबारी रसेल मेहता और मां मोना मेहता हैं।

Source: @shloka_ambani/instagram

श्लोका ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है।

Source: @shloka_ambani/instagram

आगे की पढ़ाई उन्होंने न्यू जर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से की है।

Source: @shloka_ambani/instagram

श्लोका मेहता ने 9 मार्च, 2019 को आकाश अंबानी से शादी की थी।

Source: @shloka_ambani/instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक श्लोका की नेट वर्थ 18 मिलियन डॉलर यानि लगभग 148 करोड़ रुपये बताई जाती है।

Source: @shloka_ambani/instagram

श्लोका मेहता को लग्जरी कार और गहनों का काफी शौक है। उनके पास दुनिया का सबसे महंगा नेकलेस है, जिसकी कीमत 455 करोड़ रुपये है।

Source: @shloka_ambani/instagram

‘अनुपमा’ से रोनित रॉय तक, लाखों में लेते हैं एक एपिसोड की फीस