कुछ इस तरह शुरु हुई थी स्वरा भास्कर और फहद अहमद की प्रेम कहानी

Feb 16, 2023Vivek Yadav

Source:@reallyswara/Insta

Source:@reallyswara/Insta

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर फहद अहमद संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। उनकी शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे शुरू हुई थी स्वरा और फहद की प्रेम कहानी।

Source:@reallyswara/Insta

एक्ट्रेस स्वरा ने फहद अहमद संग शादी रचा ली है। शादी की खबर से स्वरा ने फैंस को चौंका दिया है।

Source:@reallyswara/Insta

शादी की खबर आने के बाद स्वरा के फैंस उनकी प्रेम कहानी के बारे में जानने को इच्छुक हैं।

Source:@reallyswara/Insta

ऐसे में आज हम आपको स्वरा और फहद की प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं।

Source:@reallyswara/Insta

स्वरा और फहद की पहली मुलाकात प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। स्वरा ने प्रोटेस्ट का जिक्र करते हुए स्वरा ने वीडियो में यह भी बताया है कि दोनों की पहली सेल्फी भी प्रोटेस्ट के दौरान ही ली गई थी।

Source:Fahad Ahmad Fb

इसके बाद फहद ने अपनी बहन की शादी में स्वरा को इनवाइट किया था। जिसका जवाब देते हुए स्वरा ने ट्विटर पर लिखा था कि मैं मजबूर हूं। शूटिंग से निकल नहीं पाऊंगी, इस बार माफ करना दोस्त. कसम है, तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी।