May 30, 2024
दिव्या खोसला कुमार एक फिल्ममेकर, एक्ट्रेस और सिंगर हैं।
Source: @divyakhossla/instagram
इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'सावी' को लेकर चर्चा में हैं।
Source: @divyakhossla/instagram
दिव्या ने साल 2004 में आई फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' में बॉबी देओल, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म की थी।
दिव्या खोसला कुमार का जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ है। उनकी मां पेशे से टीचर थीं। और पिता के पास एक छोटी-सी प्रिंटिंग प्रेस थी।
दिव्या ने अपनी शुरूआती पढाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है।
दिल्ली के ही देवी मेमोरियल कॉलेज से दिव्या ने ग्रेजुएशन की।
जब वह इसकी पढ़ाई कर रह थीं, तो 18 साल की उम्र में ही उन्होंने प्रिंट के विज्ञापनों के लिए मॉडलिंग शुरू कर दी थी।
दिव्या ने अपने निर्देशन करियर की शुरूआत साल 2014 में फिल्म 'यारियां' से की थी।
करोड़ों की मालकिन हैं ‘दंगल गर्ल’ फातिमा सना शेख, जानें नेटवर्थ